Showing posts with label कोरोना से बचने के उपाय| save and protect for all human angesnst of COVID-19 | realty of China | चीन की सच्चाई | चीन के. Show all posts
Showing posts with label कोरोना से बचने के उपाय| save and protect for all human angesnst of COVID-19 | realty of China | चीन की सच्चाई | चीन के. Show all posts

Monday, December 21, 2020

कोरोना विषाणु से बचने का उपाय ही इलाज है -Attempt to avoid coronavirus is the cure

आज हम और हमारा विश्व आज उस गन्दे एवं बेकार मन के मन समुद्र के पानी में डूबा चला जा रहा है। 
आज अगर हम हमारी इन्द्रियों को वश में करने का प्रयास नहीं करते हैं हम आज समय में इस परिस्थिति में आ चुके हैं जिससे हम नहीं जानते कब तक बच पायेंगें और अब सब कुछ धीरे-धीरे अपने जीवन में पुनः सुधार होने लगा है आज यह सम्भव हो पाया है तो हमारे दृढ़ संकल्प के द्वारा अगर हम अगर हम मांस भक्षण करते हैं तो यह हिंसा की श्रैणी में आता है हिंसा कभी किसी को सुख-शांति-समृद्धि नहीं मिल जाती वल्कि हमारा शरीर ही दूशित हो जाता है। अगर हम मांस का भक्षण करते हैं तो शरीर में कई प्रकार के कर्क रोग , की प्रकार के हृदय रोग और कई बड़े-बड़े वृहत् रोग होते हैं जिनसे बचकर पाना सायद ही सम्भव है। 
आज के समय में चीन ने भारत, बांग्लादेश, भूटान, जापान, औस्टेलिया को ही अपितु अमेरिका के जैसे बड़े-बड़े देशों को मारा है आज ऐसी बीमारी से ही इन देशों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को वह मार चुका है और यह भरपाई वह सायद सात जन्मों तक न कर पाए ।
हां यह कह सकता हूं कि वह सिर्फ युध्द और नकली और मिलावटी पदार्थों को बनाने में ही अव्वल है और यह पूरा विश्व जानता है।  तो विश्व के सभी लोग आप जानते जल कितना कीमती है और वह चाइना इस का हिस्सा फायदा उठा रहा है आप सबको इस बारे में कुछ सोचना चाहिए कि यह बृम्हापुत्र नदी जो चीन में  Siang/Dihang 
के नाम से जानी जाती हैं बस इस पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाकर पीने का पानी भी रोककर तरसाना चाहती है और पानी-पानी कर भारत और बांग्लादेश को बाढ़  करना चाहता है तो मित्रों आप ही बताइए कि चीन को समझाने का वक्त है  उसी भाषा में हिसा न करके 

और अब कोरोना विषाणु या वायरस से बचने के उपाय -

कोरोना अर्थात् COVID-19  जो चीनी निर्मित बीमारी है इस प्रकार की बीमारी से पीड़ित रोगी को हम कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से इलाज नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की बीमारी से पीड़ित रोगी अगर छोटे लक्षणों ग्रस्त है तो इन उपायों को अपनाकर आप ठीक एवं स्वस्थ हों जायेंगें।






  1. अगर आपको लगता है कि हमें थोड़ी सी हरारत है और थोड़ा हल्का सा बुखार तो इसके लिए आप गर्म पानी पी लिया करें तथा लोंग, इलाइची, गिलोय, अदरक, गुड़ के केप्सूल बना कर तथा इन्ही का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है। 
  2. अगर आपको लगता है कि हमें थोड़ी सी हरारत है और थोड़ा हल्का सा बुखार तो इसके लिए आप गर्म पानी पी लिया करें तथा लोंग, इलाइची, गिलोय, अदरक, गुड़ के केप्सूल बना कर तथा इन्ही का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है। 
  3. अगर आप गर्म पानी में आधा नींबू मिलाकर सेवन करें तो आप को विटामिन सी की प्रर्याप्त मात्रा में प्राप्ति होगी।
  4. गर आप को पेट से सम्बन्धित  समस्याएं पैदा हो रही हो तो आप विटामिन बी जिसका वैज्ञानिक नाम थाईमीन है उससे संबंधित दवाई ले सकते हैं।  
  5. अगर आप डाइविटीज के मरीज हैं तो आप अपनी इन्सुलिन सही समय पर लें।  
  6. आप सही समय पर हो सकता 5 से 7 मिनट तक प्राणायाम अवश्य करें।
तो मित्रों यहि प्रमुख 6 बचाब है आपको कोरोना विषाणु से बचाने सक्षम हैं। 
विश्व का कल्याण हो 
गौ माता की जय 
प्राणियों में सद्भावना हो 
अपने गुरु शिक्षकों की जय 
धरती माता की जय
प्रर्यावरण की जय 
पशुओं को बचाया जाना चाहिए पक्षियों को बचाया जाना चाहिए। 



Featured Post

Agriculture geografy- कृषि भुगोल

भूगोल का अर्थ - भूगोल दो शब्दों से मिलकर बना है- भू + गोल हिन्दी में ‘भू’ का अर्थ है पृथ्वी और ‘गोल’ का अर्थ गोलाकार स्वरूप। अंग्रेजी में ...

Other blogs notice